कश्मीर की घाटी में तीव्र शीत लहर जारी, तापमान जीरो बिंदू से नीचे दर्ज

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में शनिवार को तीव्र शीत लहर जारी है, जिसके चलते यहां का न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदू से नीचे चला गया है.

कश्मीर घाटी (Photo Credit- IANS)

श्रीनगर:  कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में शनिवार को तीव्र शीत लहर जारी है, जिसके चलते यहां का न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदू से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "रात में आसमान साफ रहने के कारण, जम्मू और कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. अगले तीन दिनों के दौरान मौसम ठंडा और शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन इस दौरान अधिकतम तापमान में सुधार होगा. "

श्रीनगर में शनिवार का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम का तापमान शून्य से 12.7 डिग्री से नीचे और और गुलमर्ग का शून्य से 14.4 डिग्री नीचे रहा. लद्दाख संभाग के लेह का न्यूनतम तापमान शून्य से 15.0 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल का शून्य से 19.4 नीचे और द्रास का शून्य से 26.8 सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: श्रीनगर: कश्मीर घाटी में ठण्ड का कहर, तापमान शुन्य से नीचे पंहुचा

जम्मू शहर का तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस, कटरा का 4.8 डिग्री, बटोट का शून्य से 1.6 डिग्री नीचे, बनिहाल का 1.4 डिग्री और भदरवाह का शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Share Now

\