Elephant Dead in Tamil Nadu: कोयंबटूर में 10 दिनों से बीमार चल रहे 13 वर्षीय हाथी ने तोडा दम
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित पोलुवन पट्टी वन रेंज में सोमवार यानि आज लगभग 10 दिनों से बीमार चल रहे एक 13 वर्षीय हाथी की मौत हो गई. कोयम्बटूर वन विभाग के अनुसार मृतक हाथी का पिछले तीन दिनों से उपचार किया जा रहा था, लेकिन वो उसे बचाने में असमर्थ रहे.
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) जिले में स्थित पोलुवन पट्टी वन रेंज (Poluvan Patti Forest Range) में सोमवार यानि आज लगभग 10 दिनों से बीमार चल रहे एक 13 वर्षीय हाथी (Elephant) की मौत हो गई. कोयम्बटूर वन विभाग के अनुसार मृतक हाथी का पिछले तीन दिनों से उपचार किया जा रहा था, लेकिन वो उसे बचाने में असमर्थ रहे.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में दो हाथी मृत मिले थे. इसमें से एक की मौत कंडीयूर के निकट गोली लगने से हुई थी जबकि दूसरा संभवत: बीमार था. वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना के बारे में बताया कि उन्होंने कंडीयूर मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- Baby Elephant Found Dead in Kerala: केरल में पुल के नीचे मिला हाथी के बच्चे का शव, वन विभाग जांच में जुटी
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी सगे भाई हैं. इन दोनों पर यहां से 45 किलोमीटर दूर मेत्तूपलायम में अपने खेतो में हाथी को गोली से मार देने का आरोप है. उन्होंने बताया कि 25 साल की इस हथिनी के बायें कान से रक्तस्राव हो रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि हथिनी को गोली मारी गई है क्योंकि इसके मस्तिष्क में तेज धार वाला धातु का टुकड़ा मिला है जो उसके बाएं कान से होकर दिमाग तक पहुंचा था.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर वन अधिकारियों को एक अन्य हथिनी के सिरुमुगाई में मरने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि बीस साल की इस हथिनी के बारे में कहा जा रहा है कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और शव परीक्षण के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.