CNG Rate in Mumbai Slashed: मुंबईवासियों के लिए राहत, आज मध्य रात्री से CNG के दाम घटेंगे, जानें कितने रुपये होंगे कम
सीएनजी (Photo Credits: PTI)

CNG Rate in Mumbai Slashed: महंगाई की मार से परेशान मुंबईकरों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल आज मध्य रात्री से सीएनजी की कीमतें घटने वाली है. एमजीएलद्वारा जारी के बयान के अनुसार सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी करेगा. जिसके बाद कीमत 87.00 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी. पहले यह 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध थी.

Tweet: