यूपी: सीएम योगी ने सहारनपुर में 450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास किया

गंगोह विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 450 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए जिले को हवाईअड्डे और एक विश्वविद्यालय की सौगात दी

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

लखनऊ: गंगोह विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 450 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए जिले को हवाईअड्डे और एक विश्वविद्यालय की सौगात दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘‘राष्ट्रवाद की राह पर चल पड़े’’ सहारनपुर का भरपूर विकास किया जाएगा. योगी ने गंगोह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सहारनपुर के वुडकार्विंग उद्योग को बढ़ावा देने, सहारनपुर को विश्वविद्यालय तथा हवाईअड्डे की सौगात देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का आज शिलान्यास हुआ है उनका लाभ यहां की महिलाओं, युवाओं और बेरोजगारों को मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लम्बे समय के बाद सहारनपुर राष्ट्रवाद की राह पर है और हम यह वादा करते हैं इस जिले का भरपूर विकास करेंगे।’’उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदियों से तीन तलाक की पीडा झेलने वाली मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत दी है.

मोदी जी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। कश्मीर के लोगों के बेहतर भविष्य के लिये प्रधानमंत्री ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी तो इससे पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था। हमारी सरकार का एजेन्डा अपराध और भ्रष्टाचार के नाम पर कतई बर्दाश्त नहीं करने का है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अवैध बूचड़खाने बंद किये और हमने यह तय किया है कि जो किसान अपने घर मे गोवंश की देखभाल करता है उसे हर गोवंश के लिये 900 रूपये दिये जाएंगे। इससे पूर्व 450 करोड़ रूपये की परियोजनाओ का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: कानपुर में मेडिकल कॉलेज शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, कहा- डॉक्टर्स को भी मरीज को ठीक करने का लेना होगा जिम्मा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर के सिद्धपीठ माता शाकुम्भरी मन्दिर को पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित किया जायेगा ताकि लोग बड़ी संख्या में यहां आएं. उन्होंने कहा कि हवाईअड्डा बनने के बाद यहां के लोगों को सुविधा होगी और उन्हें हवाई जहाज पकड़ने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।योगी ने कहा कि यहां विश्वविद्यालय बनते ही एक वर्ष के भीतर उसमें शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस मौके पर योगी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य पार्टी नेताओं के साथ गंगोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंथन भी किया। गंगोह से विधायक रहे प्रदीप चौधरी के लोकसभा चुनाव में कैराना से सांसद चुने जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है.

Share Now

\