CM Yogi Adityanath to visit Ayodhya: अयोध्या दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का लेंगे जायजा

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री लगभग 5 घंटे रामनगरी में रहेंगे, इस दौरान वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे.

CM Yogi Adityanath | PTI

अयोध्या: सदियों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. प्रभु श्रीराम मंदिर में विराजमान हो चुके हैं और अब पूरे दिन को 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है. अयोध्या में इस भव्य उत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री लगभग 5 घंटे रामनगरी में रहेंगे, इस दौरान वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे. High-Level Cyber Team in Ayodhya: अयोध्या में साइबर अटैक का खतरा, गृह मंत्रालय की हाई लेवल टीम ऐसे करेगी सुरक्षा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को परखने फिर आएंगे. अयोध्या में उनका लगभग पांच घंटे का कार्यक्रम है. सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 11.10 बजे रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरेगा. वहां से ससीएम हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे.

सीएम योगी इसके बाद रामलला का भी आशीर्वाद लेंगे और जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी का जायजा लेंगे. 12:00 बजे वे रामलला की आरती में शामिल होंगे. नगर निगम के द्वारा बनाई जा रही हनुमान गुफा पर टेंट सिटी का भी अवलोकन करेंगे.

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की ग्रीन फील्ड टाउनशिप का भी जायजा लेंगे. दोपहर 1:20 पर पर्यटन विभाग की तरफ से बनाई जा रही ट्रेन सिटी का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे सरयू में सोलर बोट का शुभारंभ करेंगे. 1:40 पर सरयू अतिथि गृह पहुंचेंगे. 2.15 बजे सीएम योगी राम कथा संग्रहालय पहुंचेंगेऔर प्राण प्रतिष्ठा के लिए समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री का संतों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. शाम 4:05 बजे वे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

Share Now

\