IAF एयर स्ट्राइक पर बोले सीएम योगी, प्रधानमंत्री ने सेना को फैसले लेने की छूट दी, बहादुर सैनिकों ने छुड़ा दिए पाकिस्तान के छक्के

पुलवामा आतंकी हमला को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीद सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के शहादत का बदला लिया जाए देश का हर नागरिक चाहता था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-ANI)

लखनऊ: पुलवामा आतंकी हमला को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीद सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के शहादत का बदला लिया जाए देश का हर नागरिक चाहता था. इसके लिए पीएम मोदी ने देश की तीनों सेनाओं को फैसला लेने की छुट दी थी. उनके उस फैसले के बाद ही वायुसेना के जवानों ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ यह बयान उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सोमवार को कई परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करने गए हुए थे. जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व देश के जांबाज जवानों के बारे में यह बात कही. उन्होंने कहा कि आज सब मुककिन इसलिए हुआ है, क्योंकि देश के पीएम मोदी है. यह भी पढ़े: जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से मिले पीएम मोदी, भारतीय सेना को दी पाकिस्तान को जवाब देने की खुली छूट

योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री गांव गरीब, किसानों, नौजवानों के हित में बेहतर काम करने के साथ ही देश की सुरक्षा और सैनिकों को शौर्य को नहीं पहचान देने में जुटे हैं. विपक्ष अब भी जाति धर्म की राजनीति मे उलझी हुई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमला में मारे गए सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी  को एयर स्ट्राइक किया था. जिस हमले में जैश के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.

Share Now

\