CM Yogi Adityanath Launch Operation Durachari: सीएम योगी ने शुरू किया ऑपरेशन दुराचारी, महिलाओं से छेड़खानी करने वालों का शहर में लगेगा पोस्टर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी की सरकार ने ऑपरेशन दुराचारी शुरू किया है. जिसके तहत अब राज्य में अब कोई किसी महिला से छेड़खानी करते हुए पकड़ा जाता है तो तो उसके पोस्टर को शहर भर में लगाया जाएगा. ठीक उसी तरह से जैसे योगी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान उन लोगों का पोस्टर लगाया था जो हिंसा के दौरान सरकारी संपत्तियों में आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल थे. यूपी में ऑपरेशन दुराचारी के तहत महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले को तो सजा मिलेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी की सरकार ने ऑपरेशन दुराचारी शुरू किया है. जिसके तहत अब राज्य में कोई किसी महिला से छेड़खानी करते हुए पकड़ा जाता है तो तो उसके पोस्टर को शहर भर में लगाया जाएगा. ठीक उसी तरह से जैसे योगी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान उन लोगों का पोस्टर लगाया था जो हिंसा के दौरान सरकारी संपत्तियों में आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल थे. यूपी में ऑपरेशन दुराचारी के तहत महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले को सजा मिलेगी.

ऑपरेशन दुराचारी (Operation Durachari) का जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों के हाथ होगा. इन महिला पुलिसकर्मियों की नजर शहर के चौराहों, भीड़भाड़ वाली जगहों पर रहेगी. इस दौरान अगर कोई मनचला या अपराधी ऐसी कोई हरकत करता है तो उसे सबक सिखाएंगी. वहीं जिस महिला के साथ छेड़खानी हुई होगी, उसके हाथ से इन्हें सबक सिखाया जाएगा. इसके अलावा ऐसी हरकत करने वाले अपराधियों की तस्वीर वाले पोस्टर को भी लगाया जाएगा. यह भी पढ़ें:- UP Bypolls 2020: उपचुनाव जिताने के लिए बीजेपी ने तैयार किया खाका, अपनी 6 सीटों के साथ इन 2 सीटों पर भी नजर.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस तरह की हरकत करने वाले अपराधियों और दुराचारियों की मदद करने वालों के नाम उजागर करने के भी निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में महिलाओं को लेकर छेड़छाड़, मारपीट जैसी कई घटनाओं में इजाफा हुआ है. यूपी में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ सीएम योगी एक्शन मोड में हैं. बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए यूपी की सरकार ने यह फैसला लिया है.

Share Now

\