Google पर नंबर वन बने सीएम योगी आदित्यनाथ, सर्च में सभी मुख्यमंत्रियों को पछाड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक नया और अनोखा कीर्तिमान जुड़ा है. इंटरनेट जगत की अग्रणी कंपनी गूगल क़े ताजा सर्च ट्रेंड डेटा के मुताबिक योगी आदित्यनाथ गूगल ट्रेंड के टॉपर बन गए है.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक नया और अनोखा कीर्तिमान जुड़ा है. इंटरनेट जगत की अग्रणी कंपनी गूगल क़े ताजा सर्च ट्रेंड डेटा के मुताबिक योगी आदित्यनाथ गूगल ट्रेंड के टॉपर बन गए है. योगी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इंटरनेट पर सर्च में देश के सभी मुख्यमंत्री को पीछे छोड़ दिया है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गूगल ट्रेंड में टॉप पर हैं. वह सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले नेता हैं. उन्हें बड़ी संख्या में लोगों ने सर्च किया है. आलम यह है कि बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री लोकप्रियता के मामले में उनके आसपास नहीं ठहरता.

गूगल ट्रेंड के मुताबिक, सीएम योगी उत्तर भारत के राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों में भी खूब पॉपुलर है. उन्हें इंटरनेट पर सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से सर्च किया गया है. इसके बाद दादर व नगर हवेली, त्रिपुरा, दमन और नगालैंड से लोगों ने इंटरनेट पर योगी को खोजा हैं.

ट्रेंड रिपोर्ट
ट्रेंड रिपोर्ट

प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर चंद्र मोहन का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी की लोकप्रियता उनकी कार्यशैली की वजह से है. चंद्रमोहन ने कहा “गूगल पर योगी आदित्यनाथ को ढूंढ़ने ओर खोजने की भूख बताती है कि उनके काम करने के बारे में लोग जानना चाहते हैं. ये एक तरह की दीवानगी का संकेत है.”

बता दें कि योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ वर्षों में ना केवल उत्तर भारत बल्कि पूरे देश बहुत लोकप्रिय हुए. यही वजह है की उन्हें बीजेपी देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले किसी भी चुनाव में अपना स्टार प्रचारक बनाती है. यहां तक की सीएम योगी को देश के दक्षिण राज्यों जहां बीजेपी वर्चस्व की लडाई लड़ रही है वहां भी बतौर स्टार प्रचारक के तौर पर ले गई है.

नामांकन से पहले छत्तीसगढ़ के CM रमन सिंह ने छूए थे पांव-

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंगलवार को नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांव छुकर मिशन 65 की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया था. राज्य में मतदान 12 नवंबर को होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

Share Now

\