राजस्थान: चुनाव परिणाम से पहले वसुंधरा राजे ने बुलाई पार्टी नेताओं की मीटिंग, कहा- बीजेपी राज्य में बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार
एग्जिट पोल के इन नतीजों के बाद भी वसुंधरा राजे अपना आत्मविश्वाश नहीं छोड़ा है. ऐसे में अभी दो दिन बाद 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम के नतीजे आने वालें है. लेकिन उन्होंने चुनाव परिणाम आने से पहले ही पार्टी नेताओं की रविवार को एक मीटिंग बुलाकर कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे बता रहें है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत मिलने वाली है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दूसरे नम्बर पर रहेगी. एग्जिट पोल के इन नतीजों के बाद भी वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) अपना आत्मविश्वास नहीं छोड़ा है. ऐसे में अभी दो दिन बाद 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम के नतीजे आने वालें है. लेकिन उन्होंने चुनाव परिणाम आने से पहले ही पार्टी नेताओं की रविवार को एक मीटिंग बुलाकर कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
इस बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा की डरने की कोई बात नहीं है. हमें पूरा विश्वास है की उनकी पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी और 11 दिसंबर के बाद सरकार बनाएगी. बता दें कि राज्य में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. 11 तारीख को राजस्थान सहित सभी पांचों राज्यों का रिजल्ट आएगा यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2018 एग्जिट पोल LIVE STREAMING: India TV पर देखें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में किसकी सरकार बनने का है अनुमान
बता दें कि चुनाव परिणाम से पहले एक तरह जहां भारतीय जनता पार्टी सूबे में सरकार बनाने को लेकर दावा कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी पूण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रही है. हालांकि राज्य की सत्ता में कौन काबिज होगा अब इसका पता तो दो दिन बाद यानी 11 दिसंबर को ही चलेगा.