कोरोना की चपेट में मुंबई, शहर में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ की बैठक

खबरों के अनुसार बैठक में राज्य मुख्य सचिव संजय कुमार, मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे और अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे. जिनके साथ सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की हैं.

कोरोना की चपेट में मुंबई, शहर में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने  अधिकारियों के साथ की बैठक
कोरोना को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ की बैठक (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने राज्य सरकार की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है.  खासकर देश की राजधानी मुंबई (Mumbai) को लेकर सरकार की चिंता और बढ़ रही हैं. क्योंकि कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में अबतक सबसे ज्यादा कही मामले पाए जा रहे हैं. वह मुंबई है, जहां हर दिन एक हजार से ज्यादा मामले पाए जाने के साथ ही 50 से ज्यादा हर दिन लोगों की मौत हो रही है. मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर ही सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार की रात अधिकारियो के साथ  बैठक कर चर्चा की

खबरों के अनुसार बैठक में राज्य मुख्य सचिव संजय कुमार (Sanjay Kumar), मुंबई उपनगरीय जिले के संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के साथ ही कई  अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे. जिनके साथ सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, मुंबई में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की

दरअसल मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बीएमसी के साथ ही राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में बेड्स कम पड़ने लगे हैं. ऐसे मेंबीएमसी को सार्वजनिक स्थानों पर अस्थाई कोविड सेंटर बना रही है. ताकि कोरोना के मरीजों का इलाज ही सके. बीएमसी इसके पहले बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स, वर्ली सिफेस, भायखला, गोरेगांव, आदि इलाकों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्थाई कोविड सेंटर बना चुकी हैं.

 

 


संबंधित खबरें

Rajasthan Tragedy Update: जयपुर टैंकर ब्लास्ट केस में अब तक 6 लोगों की मौत, 41 अन्य गंभीर रूप से झुलसे; करीब 40 वाहन आग में जले (Watch Video)

Maharashtra: अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे... विधानसभा में बोले CM देवेंद्र फडणवीस

Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Installment: महाराष्ट्र में लाडली बहनों की 6वीं किस्त इस हफ्ते हो सकती है जारी! जानें डेट

BMC Elections 2025: अबू आजमी का ऐलान, मुंबई में बीएमसी का चुनाव समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी

\