भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (MP By-Election 2020) के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता से कई वादें किए हैं. घोषणा पत्र में कांग्रेस ने एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की है. इसके अलावा कांग्रेस ने COVID-19 से मरने वालों को पेंशन देने की बात भी कही गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पुराने वचनपत्र के न तो वचन निभाए, न वादें पूरे किए. लिखा और भूल गए और कहा भी ये था कि कई चीजें दस दिन में पूरी कर देंगे, वो पूरे नहीं हुए अब नए वादें करने आ गए. वादें हैं, वादों का क्या है और वो (कमलनाथ) जानते हैं कि करना तो कुछ है नहीं केवल लिखना ही है."
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने वचन पत्र जारी करते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में लौटेगी. इस दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि वे मुझे 15 प्रतिशत कहते हैं लेकिन वे खुद 115 प्रतिशत हैं. कमलनाथ बोले-मध्य प्रदेश में शिवराज के साथ माफिया राज की हुई वापसी.
शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को घेरा:
They didn't keep the promises made in previous manifesto. They wrote it down & forgot about it. They'd said that they'll do a lot of things within 10 days but they didn't. Now they've come with new promises. Vaade hain vaadon ka kya? People know reality of their promises: MP CM https://t.co/g7GVYioJoG pic.twitter.com/AosyNgNWEX
— ANI (@ANI) October 17, 2020
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, 'हमने 2018 के चुनाव पर एक वचनपत्र बनाया था जिसमें 974 वचन दिए थे. इस दौरान 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही ढाई महीने आचार संहिता और एक माह सौदेबाजी में गया. हमने इस दौरान 574 वचन पूरे किए.'
कमलनाथ ने कहा, 'मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए जो उपचुनाव होना है, उसके लिए हमने 52 नए वचन इस 'वचन पत्र' में शामिल किए हैं. इनमें वचन है कि जिन लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है, उनके परिजनों को पेंशन दी जाएगी. किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. गो-वर्धन सेवा को फिर से शुरू किया जाएगा. किसानों को बिना ब्याज कर्ज दिया जाएगा.