ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं को दी चेतावनी, कहा- भ्रष्टाचार से दूर रहें या जेल जाने के लिए तैयार रहें

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata banarjee) का पार्टी के नेताओं को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने टीएमसी के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकारी योजनाओं में या किसी अन्य तरह से भ्रष्टाचार में शामिल कोई पाया जाता है तो वह जेल जाने को लेकर तैयार रहे

ममता बनर्जी (Photo Credit- IANS)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) का पार्टी के नेताओं को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने टीएमसी के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकारी योजनाओं में या किसी अन्य तरह से भ्रष्टाचार में शामिल कोई पाया जाता है तो वह जेल जाने को लेकर तैयार रहे. बता दें कि राज्य की सीएम बनर्जी ने यह चेतावनी ऐसे समय दी है जब नदिया जिले में संगठन की बैठक हुई है जहां तृणमूल कांग्रेस को दो में से एक लोकसभा सीट पर बीजेपी के हाथों हार झेलनी पड़ी.

ममता बनर्जी के इस चेतावनी को लेकर नदिया जिले से पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा 'हमारी पार्टी प्रमुख ने हमें भ्रष्टाचार में शामिल होने के खिलाफ चेताया है और हमसे कहा है कि अगर हमने किसी से कट मनी ली है तो उसे वापस किया जाए. पार्टी प्रमुख ने अपने बयान में यह भी कहा है कि अगर कोई सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कट मनी लेते हुए पाया गया तो उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा जाएगा. इसलिए लोग भ्रष्टाचार से दूर रहे. यह भी पढ़े: नीति आयोग की पांचवी बैठक आज: इन मुद्दों पर रहेगा जोर, ममता बनर्जी और KCR नहीं होंगे शामिल

बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के समय से ही जिस तरफ से टीएमसी और बीजेपी के बीच राजनीतिक जंग शुरू है. इसको देखते हुए ममता बनर्जी नहीं चाहती है कि उनके किसी नेता के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगे. क्योकि उनके पार्टी के किसी नेता पर किसी भी तरफ का आरोप लगता है तो इसके लिए ममता बनर्जी को बीजेपी जिम्मेदारी मानेगी. इसलिए ममता बनर्जी भ्रष्टाचार जैसे आरोपों से पार्टी के नेताओं को बचने के लिए चेतावनी देते हुए पहले से ही सलाह दे दी है. (इनपुट भाषा)

Share Now

\