ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए CM फडणवीस को चुकाना होगा 13 का हजार का जुर्माना, इन हस्तियों का नाम भी है शामिल
देवेंद्र फणनवीस व राज ठाकरे ( Photo Credits: Facebook)

मुंबई: मुंबई ट्रैफिक विभाग गाड़ी चलाने के दौरान ट्रैफिक का नियम पालन करने को लेकर हिदायत देता रहता है. इसके बाद भी लोग ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते. ऐसे ही लोगों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक विभाग ने ई- चलन प्रक्रिया शुरू की थी.  लेकिन ट्रैफिक का नियम नहीं पालन करने और जुर्माना की राशि नही भरने को लेकर आरटीआई द्वारा एक रिपोर्ट सामने आई है. जिस रिपोर्ट के मुताबिक लोगों के ऊपर यातायात विभाग का उल्लंघन करने को लेकर  199 करोड़ रुपए जुर्माना के तौर पर बकाया है. इस रकम को अभी तक लोगों ने नही भरा है. इस लिस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का भी नाम शामिल है.

ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने और जुर्माना नहीं भरने को लेकर मुम्बई ट्रैफिक विभाग से आरटीआई के द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मुंख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास दो गाड़िया है. दोनों गाड़िया तय रफ्तार से ज्यादा की रफ्तार से बांद्रा वर्ली सी लिंक पर दौड़ी है. इन दोनों गाड़ियों ने जनवरी से लेकर अगस्त तक 13 बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है. उनके एक गाड़ी पर 8 हजार रुपये का जुर्माना बाकी है तो वही दूसरी गाड़ी पर 5 हजार. यानी दोनो गाड़ियों के कुल मिलाकर जुर्माना 13 हजार बाकी है. जिस जुर्माने की रकम इन्होंने अभी तक नही भरा है.

वही मनसे प्रमुख राज ठाकरे के गाड़ी पर 3 हजार, युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे पर 6200 तो परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के बेटे रमेश रावते पर 1 हजार, अरबाज खान पर 4 हजार, कॉमेडियन कपिल शर्मा पर 2 हजार रुपया जुर्माना बाकी है. आरटीआई के इस रिपोर्ट के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री और दूसरे अन्य नेताओं पर सावल उठने लगें हैं.