सीएम देवेंद्र फड़णवीस का मनसे प्रमुख पर तंज, कहा- राज ठाकरे पवार की बात रट्टू तोते की तरह बोल देते हैं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (CM Devendra Fadnavis )ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा एनसीपी प्रमुख शरद पवार मनसे के नेता राज ठाकरे को जो पटकथा देते हैं, वह उसी को पढ़ते हैं.

देवेंद्र फड़णवीस व राज ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा रविवार को मुंबई में एक सभा का आयोजन किया गया. जिस आयोजन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (CM Devendra Fadnavis )ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा एनसीपी प्रमुख शरद पवार मनसे के नेता राज ठाकरे को जो पटकथा देते हैं, वह उसी को पढ़ते हैं.

बीजेपी द्वारा मंबई में आयोजित महिलाओं की एक सभा में बोल रहे थे. इस सभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं.बिना पवार का नाम लिए हुए फड़णवीस ने कहा, ‘‘ बारामती हमेशा एक नया तोता की तलाश में रहता है। कुछ ऐसी चीजें हैं जो वह नहीं कह सकते हैं लेकिन वह तोते के जरिए उसे भाजपा के खिलाफ बोलवाते हैं.''पवार का ताल्लुक पुणे के बारामती से हैं

Share Now

\