Delhi Liquor Policy Case: शराब घोटाले में 16 अप्रैल को सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी CBI, थोड़ी देर में AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राष्ट्रीय राजधानी में कथित शराब घोटाले की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. सीबीआई अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ भी पूछताछ करेगी. अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कथित शराब घोटाले की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तक पहुंच गई है. सीबीआई अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ भी पूछताछ करेगी. अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है. पूरे मामले को लेकर आज शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. आबकारी नीति मामले में झूठे सबूतों से अदालत को गुमराह कर रहा ईडी: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए इसे अत्याचार बताया. उन्होंने लिखा, "अत्याचार का अंत जरूर होगा. अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेस वार्ता करूंगा.
शाम 6 बजे AAP करेगी प्रेस वार्ता
गौरतलब है कि शराब घोटाले मामले में ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अभी जेल में हैं. सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. मनीष सिसोदिया से जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी पूछताछ की थी. ईडी ने पूछताछ के बाद जेल से ही मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और वे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने वाली है.
आखिर क्या है दिल्ली शराब घोटाला ?
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को राज्य में नई शराब नीति लागू की थी. इसके तहत दिल्ली में 32 जोन बनाए गए और हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं. इस तरह से कुल मिलाकर 849 दुकानें खोली जानी थी. इसके पहले दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत प्राइवेट थीं. नई पॉलिसी लागू होने के बाद 100 प्रतिशत प्राइवेट हो गईं. सरकार ने तर्क दिया था कि इससे 3,500 करोड़ रुपये का फायदा होगा लेकिन इससे जनता और सरकार दोनों को नुकसान होने का आरोप है. आरोप यह भी है कि इससे बड़े शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया.