अरविंद केजरीवाल आप कार्यकर्ताओं से आज करेंगे संवाद, चुनाव में मिली हार के कारणों की होगी समीक्षा

लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हार पर मंथन करने के लिए आज एक बैठक बुलाई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जहां प्रचंड बहुमत से जीत मिली है. वहीं दूसरी राजनीतिक पार्टियों को हार का मुंह देखना पड़ा है. इन राजनीतिक पार्टियों में आम आदमी पार्टी को भी करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. इसी हार को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है. जिस बैठक में हार को लेकर समीक्षा और दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की यह बैठक पंजाबी बाग क्लब (Punjabi Bagh club) में बुलाई है. जिस बैठक में पार्टी के छोटे बड़े सभी कार्यकर्ता और नेता शामिल होने वाले है. हालांकि केजरीवाल पार्टी के कार्यकर्ताओं से कितने बजे बैठक बुलाई है. फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई. लेकिन बैठक को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले ही सूचना दे दी गई है. यह भी पढ़े: Exit Poll के बाद कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज- ‘चंदा बाबू’ से ‘चंद्राबाबू’ की मुलाकात गई बेकार

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में आप आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. पार्टी को उम्मीद थी कि इस चुनाव में देश की राजधानी दिल्ली,पंजाब और हरियाणा में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और उसके कई सांसद लोकसभा चुनाव जीतकर संसद भवन पहुंचेंगे. लेकिन पंजाब में एकमात्र सांसद भगवंत मान चुनाव जीत सके. वहीं दिल्ली और हरियाणा में आप का खाता भी नहीं खुल सका. अब इस खराब प्रदर्शन को लेकर ही अरविंद केजरीवाल समीक्षा करने वाले है.

Share Now

\