Mahakumbh 2025 Threat: महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र गिरफ्तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश
महाकुंभ 2025 में आतंकी हमले की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र निकला, जिसे बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया. उसने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकी भरा पोस्ट किया था.
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की धमकी देने के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. धमकी देने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र निकला. पुलिस ने उसे बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया है.
दोस्त को फंसाने की थी योजना
पूछताछ में सामने आया है कि छात्र ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था और उस पर धमकी भरा पोस्ट किया. इस पोस्ट में महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की बात कही गई थी, जिसमें एक हजार लोगों को मारने की धमकी दी गई थी.
एफआईआर और जांच का सिलसिला
31 दिसंबर को धमकी की जानकारी मिलने के बाद मेला कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए, मेला पुलिस ने साइबर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर जांच शुरू की. तीन अलग-अलग टीमें बनाकर जांच में जुटी पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस कर यह पता लगाया कि धमकी भरा पोस्ट बिहार के पूर्णिया जिले से किया गया था.
छात्र की गिरफ्तारी
पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज इलाके से पुलिस ने सटीक लोकेशन ट्रेस कर छात्र को हिरासत में लिया. बिहार पुलिस की मदद से गिरफ्तारी के बाद उसे प्रयागराज लाया जा रहा है.
नाबालिग होने का खुलासा
छात्र नाबालिग है और 11वीं कक्षा में पढ़ता है. पुलिस ने बताया कि यह हरकत उसने अपने दोस्त को परेशान करने के लिए की थी. महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाले इस मामले ने पुलिस की सतर्कता और साइबर क्राइम जांच की भूमिका को स्पष्ट किया. पुलिस अब इस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है.