Clash Between Lawyers and Judge in Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद जिला कोर्ट में आज वकीलों और जज के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. मामला तब बढ़ गया जब कई वकील जज के चेंबर में इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विवाद एक जमानत याचिका को लेकर हुआ, जिसके बाद जज और वकील के बीच बहस हो गई. इस घटना में कई वकील घायल हुए हैं. बार एसोसिएशन ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई है.
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिसकर्मी कुर्सियां उठाते हुए वकीलों को बाहर भगाते नजर आए. इसके बाद अर्धसैनिक बलों को भी बुलाया गया ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा सके.
यूपी के गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों और जज के बीच झड़प
This district is Ghaziabad.
There was a fierce clash between lawyers and the judge in the court. The judge called the police. The police chased the lawyers out of the court room. Lathis were used inside the court room and chairs were thrown. #gaziabad #UttarPradsh pic.twitter.com/KMPo1y65qM
— Indian Observer (@ag_Journalist) October 29, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला तब शुरू हुआ जब जज साहब ने केस की अगली तारीख देने का फैसला किया, जबकि सीनियर वकील चाहते थे कि सुनवाई आज ही हो. वकील ने केस को दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की भी बात कही, लेकिन जज ने इससे इंकार कर दिया. इसके बाद वकील और जज के बीच तीखी बहस हो गई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. स्थिति बिगड़ने पर जज ने पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा और बढ़ गया.