राजस्थान: बस और ट्रक के बीच हुई भिडंत, चार की मौत अन्य 4 घायल

राजस्थान के पाली जिले के रायपुर थानाक्षेत्र में शनिवार देर रात ट्रक को ओवरटेक कर रही एक निजी बस का पिछला हिस्सा ट्रक से टकरा गया जिससे बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों का ब्यावर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले के रायपुर थानाक्षेत्र में शनिवार देर रात ट्रक को ओवरटेक कर रही एक निजी बस का पिछला हिस्सा ट्रक से टकरा गया जिससे बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए.

पुलिस जांच अधिकारी मांगीलाल ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सांचौर से दिल्ली जा रही एक निजी बस का पिछला हिस्सा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान झूठागांव के पास ट्रक से टकरा गया.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा: मिनी बस गहरी खाई में गिरी, 35 लोगों की मौत और 17 घायल

इससे बस में सवार जयपुर निवासी अंकित खंडेलवाल (26), भीलनमाल निवासी चौथाराम (27), सपना (9) और तरूणा (10) की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों का ब्यावर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है.

Share Now

\