मुंबई: पुलिस कॉन्स्टेबल ने महिला टीचर से किया दुष्कर्म, जानें पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

वनराई पुलिस स्टेशन (Vanrai Police Station) में पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. 37 साल की महिला टीचर ने कॉन्स्टेबल हेमंत बच्छाव पर रेप का आरोप लगाया है. आरोपी की मुलाकात महिला टीचर से साल 2014 में दहिसर में हुई थी. कॉन्स्टेबल महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन (MPSC) की परीक्षा देना चाहता था. इसलिए उसने महिला को उसे इंग्लिश पढ़ाने के लिए कहा था. धीरे-धीरे दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. कुछ दिनों बाद महिला टीचर ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ वनराई पुलिस स्टेशन में हमले का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में उसने बताया कि कॉन्स्टेबल हेमंत ने उससे पैसे उधार लिए हैं और लौटा नहीं रहा है. जब  उसने पैसे मांगे तो युवक ने उसकी पिटाई की. ये रिपोर्ट महिला ने काफी वक्त पहले पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. अभी हाल ही में महिला ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें उसने आरोपी पर कई बार उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: रेप कर बनाया MMS, फिर की शादी और दहेज में मांगे 10 लाख

आपको बता दें कॉन्स्टेबल हेमंत बच्छाव समता नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत है. महिला के आरोप के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था. एक कॉन्स्टेबल ने चॉकलेट चुराने वाली महिला को डरा धमका कर मुंबई के लॉज में उसके साथ बलात्कार किया.