नागरिकता संशोधन बिल: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई जख्मी
विरोध करते छात्र (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) के लागू होने के बाद विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है. शुक्रवार को नागरिकता विधेयक के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान संसद भवन तक मार्च करने पर अड़े छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें कई पुलिसकर्मी और छात्र घायल हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक शाम को पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया. छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया और तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोके जाने के बाद हिंसक झड़प शुरू हुई. फिलहाल जामिया में भारी पुलिस बल तैनात है और छात्रों को कैंपस के पास रोका गया है. नागरिकता संशोधन बिल पर असम में बवाल, कांग्रेस ने हालात पर पीएम मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की

उधर, दिल्ली पुलिस के परामर्श के बाद ऐहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो रेलवे कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने पटेल चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों को बंद कर दिया. हालांकि कुछ ही घंटों में फिर सेवाएं सामान्य तौर पर शुरू कर दी गई.

उल्लेखनीय है कि इस जुलूस को वामपंथी झुकाव वाले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने बुलाया था. जिस वजह से संसद की तरफ जुलूस निकालने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र जामिया मिलिया के बाहर जमा हो गए. आइसा नागरिकता विधेयक के खिलाफ पहले भी जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर चुका है.