Kangana Ranaut Slapping Incident: कंगना रनौत थप्पड़ मामले में CISF महिला जवान कुलविंदर कौर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नौकरी से सस्पेंड
Credit -ANI

Kangana Ranaut Slapping Incident: अभिनेत्री कंगना रनौत और मंडी से बीजेपी से नवनिर्वाचित सांसद को सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है.  सीआईएसएफ (CISF) के DG नीना सिंह ने महिला जवान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नौकरी से सस्पेंड कर दिया है. डीजी नीना सिंह की तरफ से की तरफ से कहा गया कि मामले में जांच भी गठित कर दी गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई  की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर किसान आंदोलन के वक्त कंगना की ओर से दिए गए बयान से नाराज थीं. जिस नाराजगी के चलते महिला जवान ने कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर देखते ही थप्पड़ जड़ दिया. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Slapped by CISF Constable: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने जड़ा थप्पड़, BJP सांसद ने दर्ज कराया केस- VIDEO

देखें वीडियो:

दरअसल मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना बीजेपी के  मीटिंग में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से गुरुवार को दिल्‍ली आ रही थीं. जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ  कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.  कौर का आरोप है कि उन्होंने किसान प्रदर्शनकारियो के खिलाफ टिप्पड़ी की थी. जिससे नाराज होकर उसने  कंगना को थप्पड़ जड़ा