दिल्ली एयरपोर्ट पर 55 लाख के विदेशी नोटों के साथ यात्री को CISF ने पकड़ा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को लगभग 55.4 लाख रुपये मूल्य के विदेशी नोटों के साथ पकड़ा है. ये नोट हॉट केस और थर्मस की परतों में छिपाकर दुबई ले जाए जा रहे थे। सीआईएसएफ ने ये जानकारी दी है

दिल्ली एयरपोर्ट पर 55 लाख के विदेशी नोटों के साथ यात्री को CISF ने पकड़ा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को लगभग 55.4 लाख रुपये मूल्य के विदेशी नोटों के साथ पकड़ा है. ये नोट हॉट केस और थर्मस की परतों में छिपाकर दुबई ले जाए जा रहे थे। सीआईएसएफ ने ये जानकारी दी है सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर जांच कर्मियों ने एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियां देखी.

संदेह होने पर यात्री को सामान की गहन जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया. एक्स-बीआईएस मशीन से उसके ट्रॉली बैग की जांच करने पर कुछ विदेशी मुद्रा छिपी होने की संदिग्ध तस्वीर नजर आई. इसके बाद यात्री के ट्रॉली बैग की पूरी तरह से जांच करने पर लगभग 55.4 लाख रुपये मूल्य के 69,300 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए। इन्हें हॉट केस और थर्मस के निचले हिस्से के बीच छिपाकर रखा गया था। यात्री की पहचान बाद में मोहम्मद इसराफिल के रूप में हुई। वो दिल्ली से दुबई जाने की फिराक में था. यह भी पढ़े: दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में तैनात CISF ने एक शख्स को 41 लाख भारतीय मूल्य के विदेशी नोटों के साथ पकड़ा

सीआईएसएफ के द्वारा पूछताछ करने पर पकड़ा गया यात्री कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इसके बाद 69,300 अमेरिकी डॉलर के साथ यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Udaipur Files: कांवड़ यात्रा तक रिलीज रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

VIDEO: बस से उतारकर 9 यात्रियों की मारी गोली! पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, जांच में जुटी सेना

'Fit India Sunday on Cycle' Campaign: मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की

Kal Ka Mausam, 11 July 2025: उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश का अलर्ट, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

\