Cinema Hall In Kashmir: कश्मीर में तीन दशकों के बाद आज पहली बार खुलेगा सिनेमा हॉल, हर जिले में जल्द होगा थिएटर

दशकों के बाद कश्मीर घाटी के लोग अपने क्षेत्र में बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का आनंद ले सकेंगे. इससे कारोबार, पर्यटन से जुड़े लोगों के साथ ही आमजन में खुशी है.

दक्षिण कश्मीर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है. रविवार को दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां और पुलवामा में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मल्टीपर्पज सिनेमा हाल का उद्घाटन किया. 1990 में बिगड़े हालातों के बीच कश्मीर में सिनेमा हाल बंद हो गए थे, लेकिन अब घाटी की तस्वीर बदल रही है.

दशकों के बाद कश्मीर घाटी के लोग अपने क्षेत्र में बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का आनंद ले सकेंगे. इससे कारोबार, पर्यटन से जुड़े लोगों के साथ ही आमजन में खुशी है. स्थानीय लोगों को सिनेमा का मजा लेने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर जम्मू नहीं जाना पड़ेगा.

Share Now

\