‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया नया हलफनामा, मामले पर सुनवाई कल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में अपनी 'चौकीदार' (Chowkidar Chor) वाली टिप्पणी के खिलाफ अवमानना नोटिस के जवाब में एक नया हलफनामा दायर किया

कांराहुल गांधी (Photo Credit- Twitter INC)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में अपनी 'चौकीदार' (Chowkidar Chor) वाली टिप्पणी के खिलाफ अवमानना नोटिस के जवाब में एक नया हलफनामा दायर किया. उन्होंने अपना रुख दोहराया कि उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी थी, लेकिन उन्होंने शीर्ष अदालत से जोड़कर टिप्पणी करने के लिए खेद व्यक्त किया था. राहुल गांधी द्वारा कोर्ट में नया हलफनामा दायर करने के बाद इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होने वाली है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि 'चौकीदार चोर है'. राहुल के इसी बयान के बाद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी.

Share Now

\