China to Hand Over 5 Missing Arunachal boys to India: अरुणाचल प्रदेश के 5 लापता युवकों को छोड़ने के लिए तैयार हुआ चीन, भारत को आज सौंपेगा
अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 भारतीय युवकों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि आज चीन इन सभी लोगों को भारत को सौंपने जा रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चीन अरुणाचल प्रदेश के पांचों युवकों को भारत के हवाले करेगा. चीन द्वारा भारत को सौंपने की औपचारिक जानकारी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार रात दी थी.
नई दिल्ली, 12 सितंबर. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से लापता 5 भारतीय युवकों (को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि आज चीन (China) इन सभी लोगों को भारत को सौंपने जा रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चीन अरुणाचल प्रदेश के पांचों युवकों को भारत के हवाले करेगा. चीन द्वारा भारत को सौंपने की औपचारिक जानकारी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार रात दी थी.
ज्ञात हो कि किरण रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि चीनी पीएलए ने भारतीय सेना को अरुणाचल प्रदेश के 5 युवकों को हमें सौंपने की जानकारी दी है. हालांकि पहले चीन ने इन युवकों को लेकर पलड़ा झाड़ते हुए कहा था कि हमें इसके बारे में कोई खबर नहीं है. लेकिन बाद में चीन ने माना कि गायब पांचों युवक उसके पास हैं. यह भी पढ़ें-China to Hand Over 5 Missing AP Youth Tomorrow: अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवकों को शनिवार को छोड़ेगा PLA, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस विधायक निनॉन्ग इरिंग ने दावा किया था कि चीन की पीपुल्स रिपब्लिक आर्मी ने भारत के पांच युवकों को किडनैप किया है. विधायक के इस बयान के बाद भारतीय सेना ने चीन को पुरे मामले की जानकारी दी थी. ये पांचों युवक अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले के पहाड़ी जंगलों से लापता हुए थे. लेकिन परिजनों की लगातार कोशिशों और भारत के रुख के चलते इन युवकों की वतन वापसी आसानी से हो रही है.