China to Hand Over 5 Missing AP Youth Tomorrow: अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवकों को शनिवार को छोड़ेगा PLA, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "चीनी पीएलए ने भारतीय सेना को अरुणाचल प्रदेश के युवकों को हमारे पक्ष में सौंपने की पुष्टि की है. उन्हें कल 12 सितंबर को किसी भी समय एक निर्दिष्ट स्थान पर सौंपा जा सकता है."

भारत-चीन बॉर्डर (Photo Credits: PTI/File)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) के लापता हुए 5 युवकों को चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) शनिवार को भारत को सौंप देगी. किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "चीनी पीएलए ने भारतीय सेना को अरुणाचल प्रदेश के युवकों को हमारे पक्ष में सौंपने की पुष्टि की है. उन्हें कल 12 सितंबर को किसी भी समय एक निर्दिष्ट स्थान पर सौंपा जा सकता है."

इससे पहले पीएलए ने पुष्टि की थी कि लापता युवकों को उनके पक्ष से पाया गया और हैंडओवर की प्रक्रिया के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है. पीएलए ने मंगलवार को कहा था कि चार सितंबर को अपर सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा से लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमापार मिले थे.

किरेन रिजिजू का ट्वीट:

गौरतलब है कि चीन-भारत सीमा पर ऊपरी सुबनसिरी जिले के नाचो क्षेत्र से कथित तौर पर पांच युवकों का अपहरण कर लिया गया था. नाचो मैकमोहन रेखा (McMahon line) के साथ अंतिम प्रशासनिक सर्कल है और जिला मुख्यालय दापोरजियो (Daporijo) से लगभग 120 किमी दूर है.

खबरों के मुताबिक, जंगल में शिकार के लिए गए युवकों को पीएलए ने कथित तौर पर अगवा कर लिया था.  कथित तौर पर अपहृत किए गए लोगों की पहचान टोच सिंगकम, प्रसाद रिंगलिंग, डोंग्टू इबिया, तनु बेकर और नारगु डिरी के रूप में की गई है.

अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर से चीन की सेना (PLA) द्वारा पांच भारतीयों के अपहरण करने के मामले में चीन ने कहा था कि वह अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता. चीन ने स्पष्ट कहा कि वह अरुणाचल को हमेशा से ही चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका मानता आया है.

Share Now

\