बीजिंग: चीन के वुहान में कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर वहां के लोग सदमे में हैं. वहीं इस बीमारी को लेकर भारत सरकार भी सतर्क है. इसलिए चीन से भारत आने वाले लोगों की जांच एयरपोर्ट्स पर करवाने के बाद ही बाहर जाने दिया जा रहा है. इस बीच चीन में मौजूद भारतीय को निकालने के लिए एयर इंडिया (Air India) की तरफ से पूरी तरफ से तैयारी कर ली गई है. एयर इंडिया के अधिकारियों की माने तो एक विमान स्टैंडबाई में वुहान रवाना होने के लिए तैयार खड़ा है.
बता दें कि चीन में बड़े पैमाने पर लोग पढ़ाई के लिए हर साल जाते हैं. ऐसे में कोरोन वायरस के खतरे को देखते हुए एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि 'एयर इंडिया बोइंग 747 स्टैंडबाई पर तैनात है. सरकार के आदेश के बाद वहां पर मौजूद भारतीय को निकालने के लिए भेजा जाएगा. ताकि वे अपने देश वापस लौट सके. यह भी पढ़े: कोरोनावायरस को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा- मरीजों की पहचान के लिए एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें केंद्र
Air India official: Air India Boeing 747 is on standby for the evacuation of Indians from Wuhan (China) due to scare of #Coronavirus. The carrier is waiting for Government decision
— ANI (@ANI) January 27, 2020
वहीं केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कोरोनावायरस के मद्देनजर वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वुहान के आसपास के एयरपोर्ट तक विमान ऑपरेट कर लोगों को निकाला जाए.
Kerala CM Pinarayi Vijayan's letter also reads, 'on behalf of the state govt of Kerala, I would like to offer assistance of medical professionals from our side in case the Indians being evacuated from Wuhan are to be medically attended to.' https://t.co/zzhn4Crce0
— ANI (@ANI) January 27, 2020
वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 769 नए मामलों की पुष्टि हुई है, 3,806 संदिग्ध मामले आए हैं और 24 लोगों (सभी हुबेई प्रांत में) की मौत हुई है. रविवार तक इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है. (इनपुट आईएएनएस)