China Coronavirus: वुहान से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया का विमान तैयार, सरकार के आदेश का इंतजार
एयर इंडिया (Wikimedia Commons)

बीजिंग: चीन के वुहान में कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर वहां के लोग सदमे में हैं. वहीं इस बीमारी को लेकर भारत सरकार भी सतर्क है. इसलिए चीन से भारत आने वाले लोगों की जांच एयरपोर्ट्स पर करवाने के बाद ही बाहर जाने दिया जा रहा है. इस बीच चीन में  मौजूद भारतीय को निकालने के लिए एयर इंडिया (Air India) की तरफ से पूरी तरफ से तैयारी कर ली गई है. एयर इंडिया के अधिकारियों की माने तो एक विमान स्टैंडबाई में वुहान रवाना होने के लिए तैयार खड़ा है.

बता दें कि चीन में बड़े पैमाने पर लोग पढ़ाई के लिए हर साल जाते हैं. ऐसे में कोरोन वायरस के खतरे को देखते हुए एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि 'एयर इंडिया बोइंग 747 स्टैंडबाई पर तैनात है. सरकार के आदेश के बाद वहां पर मौजूद भारतीय को निकालने के लिए भेजा जाएगा. ताकि वे अपने देश वापस लौट सके.  यह भी पढ़े: कोरोनावायरस को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा- मरीजों की पहचान के लिए एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें केंद्र

वहीं केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कोरोनावायरस के मद्देनजर वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वुहान के आसपास के एयरपोर्ट तक विमान ऑपरेट कर लोगों को निकाला जाए.

वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 769 नए मामलों की पुष्टि हुई है, 3,806 संदिग्ध मामले आए हैं और 24 लोगों (सभी हुबेई प्रांत में) की मौत हुई है. रविवार तक इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है. (इनपुट आईएएनएस)