Mumbai में बच्चा चोर और अपहरण की खबरें वायरल, पुलिस ने बताया इस दावे में कितनी है सच्चाई

देशभर में बच्चा चोर गैंग के नाम से जो अफवाह आग की तरफ फैल रही है, वह अब मुंबई पहुंच चुकी है. इन अफवाहों को फैलाने वालों ने इस बार मुंबई के स्कूलों को टारगेट किया है.

मुंबई पुलिस I फाइल फोटो (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 21 सितंबर: मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि सोशल मीडिया पर महानगर के विभिन्न हिस्सों से बच्चों के अपहरण की खबर फर्जी है और लोगों से इस संबंध में अफवाहों पर विश्वास नहीं करने को कहा. VIDEO: सड़क पर कीचड़ में बैठकर महिला विधायक ने किया स्नान, जानें गंदे पानी में नहाने की वजह

पुलिस उपायुक्त (जोन VII) प्रशांत कदम ने कहा कि एचडीआईएल कोहिनूर, कांजुरमार्ग, बीएमसी स्कूल विक्रोली और घाटकोपर जैसे इलाकों से बच्चों के अपहरण की खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित होती रहती हैं, लेकिन ये सभी फर्जी हैं.

डीसीपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने संदेशों में उल्लिखित जगहों का दौरा किया, विवरण और शिकायतों की जांच की और पाया कि ये सभी फर्जी थे. उन्होंने कहा, "लोगों को ऐसे संदेशों, ऑडियो क्लिप आदि पर विश्वास नहीं करना चाहिए. उन्हें अफवाहों का शिकार नहीं होना चाहिए."

जोन एक्स डीसीपी महेश रेड्डी ने कहा कि रविवार को एक अलर्ट मैसेज प्राप्त हुआ था कि 20 साल के एक व्यक्ति ने 10 साल के लड़के का अपहरण कर लिया और उसे अंधेरी ले गया, लेकिन सीसीटीवी की जांच और आसपास के निवासियों और दुकानदारों के साथ बातचीत ने तो पता चला की सूचना फर्जी थी.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पवई के एक ऑडियो क्लिप में एक महिला का दावा है कि एक स्कूल से तीन बच्चों का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन वहां के प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को इन अफवाहों पर विश्वास नहीं करने को कहा है. इतना ही नहीं, इन अफवाहों के बाद हर रोज स्कूल छूटने से पहले प्रिंसिपल की तरफ से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि बच्चे स्कूल के बाद सीधे घर जाएं और यहां बिल्कुल ना भटके.

Share Now

\