लखनऊ, 15 मार्च : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अब मशहूर बुलडोजर फिर से सक्रिय हो गया है. बुलडोजर ने मंगलवार को फरार गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की अवैध फैक्ट्री व बाजार को तोड़कर अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया.
पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार सुबह मेरठ के टीवी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में बुलडोजर से पहुंचे और उस पार्क को खाली कराया जिस पर बद्दो और उसके आदमियों का अवैध कब्जा था. मेरठ पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "धीरे-धीरे भू-माफियाओं ने उस पर कब्जा कर लिया और रेणु गुप्ता नाम के नाम से एक इमारत बना ली. मेरठ विकास प्राधिकरण ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए विध्वंस का आदेश दिया." यह भी पढ़ें : Karnataka Hijab Row: कर्नाटक HC के फैसले के बाद हेमा मालिनी ने कहा- स्कूलों में ड्रेस कोड का हो पालन
इससे पहले भी मेरठ पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण ने बदन सिंह बद्दो के करोड़ों रुपये के भवनों को भी गिराया था.