फिनलैंड, कैम्ब्रिज और सिंगापुर में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों से बात करेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिनलैंड, कैम्ब्रिज और सिंगापुर में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों के साथ रविवार को बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि काफी दिनों से दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के मामले पर टकराव चल रहा है.

अरविंद केजरीवाल (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 22 जनवरी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिनलैंड, कैम्ब्रिज और सिंगापुर में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों के साथ रविवार को बातचीत करेंगे. आपको बता दें कि काफी दिनों से दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के मामले पर टकराव चल रहा है. इस बीच खबर यह है कि केजरीवाल दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में फिनलैंड, कैंब्रिज और सिंगापुर में प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों के साथ दिल्ली के टीचर्स ट्रेनिंग के मुद्दे पर एलजी हाउस का घेराव कर प्रदर्शन किया था. अरविंद केजरीवाल के हाथ में भी तख्ती थी. और उनके विधायकों के भी हाथ में तख्तियां थी. केजरीवाल और उनके विधायकों के हाथ में जो तख्तियां थी उन पर लिखा था कि 'एलजी साहब टीचर्स को फिनलैंड जाने दो'. विधायक दिल्ली के टीचर्स की ट्रेनिंग के मुद्दे पर नारे लगा रहे थे. यह भी पढ़ें : Republic Day: 26 जनवरी के लिए पाक बॉर्डर पर पैनी नजर, बीएसएफ का ‘ऑपरेशन सर्द हवा’

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने भी ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दिल्ली के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने का प्रस्ताव दोबारा उपराज्यपाल के पास भेजा है. इस ट्वीट में सिसौदिया द्वारा चिट्ठी के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे. दिल्ली सरकार के द्वारा यह भी कहा गया है कि गरीबों की शिक्षा में बाधा डालना उपराज्यपाल की सामंतवादी सोच को दर्शाता है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\