Uttar Pradesh: कोरोना से बेहाल लखनऊ की जनता को CM योगी की राहत, जल्द 1000 बेड वाला नया अस्पताल बनाने का दिया निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ, 16 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को अधिकारियों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन (Beds and oxygen) की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश के साथ ही राज्य की राजधानी लखनऊ में एक हजार बेड वाला नया कोविड अस्पताल स्थापित करने को कहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों के अलावा अपनी टीम-11 के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आवश्‍यक निर्देश दिया और कहा कि ''राजधानी लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया जाए. डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल इसके लिए बेहतर स्थान हो सकता है. इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए.'' सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड जांच के लिए सरकारी और निजी प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ कार्य करें. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है. कोविड जांच के लिए शासन स्तर पर दरें भी तय की जा चुकी है और जिला प्रशासन क्वालिटी कंट्रोल के साथ इन व्यवस्थाओं को लागू किया जाना सुनिश्चित करें.

योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालयों में ओपीडी सेवाएं स्थगित रखी जाएं और इस समय भीड़ संक्रमण को बढ़ाने वाला हो सकता है. ओपीडी सेवाओं के लिए टेली कंसल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए. सरकारी चिकित्सालयों (Government Hospitals) में केवल आपातकालीन सेवाएं ही संचालित हों. मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन 15 मई तक के लिए स्थगित रखा जाए. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग रेमडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे और मुख्य सचिव कार्यालय से इसकी मॉनिटरिंग की जाए. आगामी एक माह की स्थिति का आकलन करते हुए अतिरिक्त रेमडेसिविर क्रय किया जाए. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: नए कोविड नियमों के कारण नागपुर में औद्योगिक इकाइयों को उठाना पड़ रहा है नुकसान

योगी ने कहा कि ''उत्तर प्रदेश के पास कोविड प्रबंधन का बेहतरीन अनुभव है और हमारी नीति और नीतियों को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली है. कोविड-19 की इस लड़ाई में हमारी जीत निश्चित है. प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है.'' मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में निवासरत लोगों की सुविधाओं और जरूरतों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश के साथ ही यह भी कहा कि ऐसे मरीजों को सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं को समाहित करते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए. मेडिकल किट में न्यूनतम एक सप्ताह की दवा जरूर हो. दवाओं की कहीं कोई कमी नहीं है.