सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दिल्ली हिंसा और कोरोनावायरस पर की चर्चा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने शहर में हिंसा और पहले कोरोनावायरस के मामले पर चर्चा की.

अरविंद केजरीवाल व पीएम मोदी (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने शहर में हिंसा और पहले कोरोनावायरस के मामले पर चर्चा की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि जो कोई भी दिल्ली हिंसा के लिए दोषी पाया जाता है, उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.  चाहे वह किसी भी पार्टी या धर्म का हो या वह कितना भी शक्तिशाली हो, एक मजबूत संदेश देने की जरूरत है."

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अफवाह रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए अच्छे काम के बारे में प्रधानमंत्री को बताया। राजधानी में रविवार को अफवाहें फैलने लगी थीं.इसके साथ ही केजरीवाल ने उनसे यह भी कहा कि अगर पुलिस ने इसी तरह से काम किया होता तो जब पहले जिले में हिंसा के फैलने की खबर आई तो बहुत-सी जानों को बचाया जा सकता था. यह भी पढ़े: दिल्ली हिंसा पर बोले भैयाजी जोशी, किसी को कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि भविष्य में ऐसी चीजों को दोबारा होने से रोकने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है, जिससे प्रधानमंत्री ने सहमति जताई. दिल्ली में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आने पर केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री से इस पर भी चर्चा हुई। हमने चर्चा की कि हमें कोरोनावायरस के खिलाफ मिलकर काम करना है."

विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह पहली मुलाकात है. मंगलवार की बैठक संसद परिसर में प्रधानमंत्री के कक्ष में हुई। यह बैठक दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली हिंसा के बारे में जानकारी देने के बाद हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\