Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद में बड़ा हादसा, देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान करंट लगने से 7 लोग झुलसे
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आकर करंट लगने से तीन महिलाओं समेत सात लोग झुलस गए.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आकर करंट लगने से तीन महिलाओं समेत सात लोग झुलस गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आज शाम संजारी पुलिस चौकी क्षेत्र के कंवर गांव में हुई, जब देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए जुलूस निकाला जा रहा था.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जुलूस के दौरान एक व्यक्ति धार्मिक ध्वज फहराते हुए डंडे को पकड़कर नाच रहा था तभी डंडा बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिसके बाद तार टूटकर लोगों पर गिर गया.
अधिकारियों ने बताया कि ध्वज का डंडा पकड़ने वाले व्यक्ति की पहचान परमेश्वर पटेल के रूप में हुई है। इस घटना में तीन महिलाओं और एक किशोर समेत सात लोग झुलस गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस की मदद से घायलों को पड़ोसी धमतरी जिले के जिला अस्पताल ले जाया गया. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पटेल की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)