IAF Chopper Rescued a Man: पानी के तेज बहाव में फंसे शख्स को वायुसेना ने किया रेस्क्यू, IAF चॉपर ने ऐसे बचाई जान- देखें Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज है और डैम में एक शख्स पेड़ को पकड़े खड़ा है. आस-पास कई लोग उसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं. तभी आईएएफ चॉपर आता है और शख्स की जान बचाता है.

IAF चॉपर ने बचाई जान (Photo Credit: ANI)

रायपुर: देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी काफी तेजी से बारिश हो रही है. कई जिलों में लगातार ज्यादा बारिश होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बारिश से सड़कें नदी में तब्दील हो चुकी हैं. इस बीच बिलासपुर (Bilaspur) में बाढ़ के कारण फंसे एक युवक को एयर फोर्स के जवानों द्वारा बचाने का वीडियो सामने आया है. यह शख्स पानी के तेज बहाव में फंस गया था. कई प्रयासों के बाद भी उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. फिर इंडियन एयर फोर्स के चॉपर (IAF Chopper) ने उसकी जान बचाई.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज है और डैम में एक शख्स पेड़ को पकड़े खड़ा है. आस-पास कई लोग उसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं. तभी आईएएफ चॉपर आता है और नीचे रस्सी डालता है. शख्स उसको पकड़ता है और चॉपर के अंदर आ जाता है.

यहां देखें वीडियो:

बिलापुर पुलिस ने ट्विटर पर IAF द्वारा किए गए बचाव अभियान की तस्वीरें साझा कीं. बिलापुर पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, ऐसे प्रतिकूल मौसम में हमारे अनुरोध पर बचाव अभियान शुरू करने के लिए भारतीय वायु सेना को बड़ा सलाम. बिलासपुर पुलिस, SDRF, NTPC, SECL, स्थानीय जनता के लिए तालियां और प्रशंसा जो उसे कल रात को बचाने के लिए कोशिश करते रहे, और आशा को जीवित रखा.

रविवार को, IAF ने तेलंगाना में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया था. यह घटना जयशंकर भूपालपल्ली जिले के कुंदनपल्ली गांव में घटी जहां 10 किसान बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे. किसानों को बचाने के लिए दो IAF हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया.

Share Now

\