Chhattisgarh: नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits ANI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों के मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को लेकर हर कोई श्रद्धांजलि देर रहा है. पीएम मोदी एक दिन पहले ही शहीद जवानों के शहादत को उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी घटना पर दुख जताते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. गृह मंत्री शाह ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, मैं जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार और देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना जो खून बहाया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को फोन कर बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री को बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद हैं. लेकिन सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे. यह भी पढ़े: Chhattisgarh: नक्सलियों से मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी. साथ ही सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटना स्थल पर जाने के निर्देश भी दिए हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच करीब 9 घंटे से भी अधिक समय तक मुठभेड़ हुई. जिसमें अब तक 22 जवानों के शव को बरामद किया जा चुका है. वहीं सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. (इनपुट एजेंसी के साथ)