Chhattisgarh: क्लासरूम की खिड़की से हेलिकॉप्टर देख रही थी 5वीं की छात्रा, हेड मास्टर ने बेरहमी से पीटा, हाथ हुआ फ्रैक्चर
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit :Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सरकारी स्कूल (Govt School) में पांचवी में पढ़ने वाली छात्रा का पिटाई का मामला सामने आया है. छात्रा पढ़ने के दौरान क्लासरूम (Class Room) की खिड़की से बाहर हेलिकॉप्टर (Helicopter) देख रही थी. इसी बीच स्कूल के हेड मास्टर (Head Master)  की नजर छात्रा पर पड़ गई. जिसके बाद छात्रा को हेड मास्टर ने बैसाखी से इतनी जोर से पीटा कि उसके हाथ में चोट गई. यह भी पढ़े: Tamil Nadu: 12वीं कक्षा के छात्र की पिटाई करने वाला तमिलनाडु शिक्षक गिरफ्तार

पिटाई के बाद छात्रा के हाथ में दर्द होने पर वह रोती बिलखती घर पहुंची. परिजनों ने हाथ में चोट को देखने के बाद बच्ची को पहले अस्पताल ना ले जाकर घर में ही उपचार किया. लेकिन कई दिन के उपचार के बाद भी जब बच्ची के हाथ का दर्द नहीं गया तो परिवार वालों ने उसका एक्सरे करवाय. जिसमें मालूम पड़ा कि बच्ची का हाथ फैक्चर हैं.

बच्ची का नाम डोमेश्वरी साहू है और वह छुरा विकास खंड के कनसिंघी प्राथमिक स्कूल में पढ़ती है. रोज की तरह वह शुक्रवार को भी स्कूल गई थी. उस समय क्लास में हेड मास्टर टीपी शर्मा पढ़ा रहे थे. तभी स्कूल के ऊपर से हेलिकॉप्टर निकला तो डोमेश्वरी खिड़की से बाहर उसे देखने लगी. आरोप है कि यह देखकर हेड मास्टर ने उसे बुलाया और लोहे की बैसाखी से पीटा. इसके चलते उसके हाथ में चोट आ गई और वह रोने लगी और वह दर्द के चलते अपने घर चली गई.

फिलहाल बच्ची की पिटाई को लेकर हेड मास्टर के खिलाफ अभी कार्रवाई नहीं हुई हैं. मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केएल मतावले की मने तो उनके पास इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है. जब लिखित शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे.वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम नियुक्त कर दी गई है. मामले के जल्द ही टीम रिपोर्ट सौपेगी.