रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का स्वास्थ्य बिगड़ गया था. जिसके बाद राज्यपाल टंडन को रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का मंगलवार दोपहर 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बता दें कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में बलरामजी दास टंडन ने 18 जुलाई 2014 को राज्यपाल पद की शपथ ली थी.
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन 15 अगस्त की रिहर्सल में सोमवार को शामिल हुए थे. जिसके बाद मंगलवार सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. राज्यपाल बलरामजी दास टंडन 91 साल के हो चुके हैं. जिसके कारण उनकी तबियत खराब रहती है. फिलहाल सूबे के सभी बड़े डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया था.
Chhattisgarh Governor Balramji Das Tandon passes away at the age of 90. He was admitted to a hospital in Raipur yesterday. (Photo: Wikipedia) pic.twitter.com/VqDINMpWbm
— ANI (@ANI) August 14, 2018
बलरामजी दास टंडन का फर्श से अर्श तक का सफर
अमृतसर पंजाब में 1 नवम्बर 1927 को राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का जन्म हुआ था. बलरामजी दास टंडन ने लाहौर से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की. बलरामजी दास टंडन को बचपन से ही कुश्ती, व्हालीबाल, तैराकी, कबड्डी का शौक था. इसी रूचि को उन्होंने खिलाड़ी बनकर पूरा भी किया. बलरामजी दास टंडन अमृतसर निगम से 1953 में पहली बार पार्षद चुने गए. उसके बाद उनकी राजनीति में सक्रियता बढ़ती गई और फिर उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा. बता दें कि अमृतसर से विधायक 6 बार चुने गए. वहीं आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.