Chhattisgarh: शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश- जेपी नड्डा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान जवानों के शहीद होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहरा दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकट की घड़ी में जवानों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है.

Chhattisgarh: शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश- जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 4 अप्रैल : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान जवानों के शहीद होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने गहरा दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकट की घड़ी में जवानों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा, हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. राष्ट्र इन वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. इस संकट की घड़ी में सारा देश आपके साथ है.

इससे पूर्व गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को मैं नमन करता हूं. राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदना परिवारों के साथ है. हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: नक्सलियों से मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर सीमा पर बीते शनिवार को नक्सलियों ने पुलिस सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था. इस दौरान पांच जवान शहीद हुए तो 10 नक्सली भी मारे गए. घटना के बाद से अन्य कई जवान मिसिंग बताए जा रहे हैं.


संबंधित खबरें

Drunk Woman Creates Ruckus: कोरबा के वन नाइट क्लब के बाहर नशे में धुत महिला ने किया हंगामा, छत्तीसगढ़ पुलिस से की बहस की- वीडियो वायरल

भाजपा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर लगाया राष्ट्रपति मुर्मू-पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का आरोप, बोले- माफी मांगे कांग्रेस

5th September Trailer Out: संजय मिश्रा और विक्टर बनर्जी की फिल्म ‘पांच सितंबर’ का ट्रेलर रिलीज, टीचर्स को समर्पित कहानी 18 जुलाई को होगी रिलीज (Watch Video)

Kal Ka Mausam, 07 July 2025: कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम

\