छत्तीसगढ़: तूफान ‘फेथाई’ ने तहस-नहस किया मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण स्थल
भूपेश बघेल अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ (File Photo)

रायपुर: चक्रवाती तूफान 'पेथाइ' ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भावी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के शपथ ग्रहण समारोह स्थल को तहस-नहस कर दिया है. इसलिए अब मुख्यमंत्री के शपथ समारोह (Oath Ceremony) की जगह बदल दी गई है. सूबे की राजधानी राजपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाला शपथ समारोह अब एक इंडोर स्टेडियम में होगा.

जानकारी के मुताबिक रायपुर में सुबह से ही बारिश हो रही है. जिसके कारण भावी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह स्थल पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं साइंस कॉलेज के मैदान में पानी भर गया है और तंबू-टेंट भी उड़ गए है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह स्थल में बदलाव किया गया है.

इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सोमवार की शाम करीब पांच बजे इंडोर स्टेडियम में भूपेश बघेल प्रदेश के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें मुख्यमंत्री के पद का शपथ दिलाएंगी.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम शामिल हो सकते है. इनके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे. साथ कई पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी पढ़े- चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ आज देगी दस्तक: आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत 3 राज्यों में अलर्ट जारी, स्कूल बंद

गौरतलब हो कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवाती तूफान 'पेथाइ' आंध्र प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि ये तूफान आज आंध्र प्रदेश और काक्कीनड़ा के समुद्र तट से टकरा सकता है. जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. तूफान की संभावना को देखते हुए तीन राज्यों आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.