छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान शुरू, दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. पहले चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में नक्सल प्रभावित जिलों बस्तर और राजनांदगांव की सीटों पर मतदान हो रहा है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. पहले चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में नक्सल प्रभावित जिलों बस्तर और राजनांदगांव की सीटों पर मतदान हो रहा है. राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस ने यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को टिकट दिया है. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.
राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सवा लाख जवानों को तैनात किया गया है. दरअसल, नक्सलियों ने वोटिंग का बहिष्कार करने की अपील की है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने कम से कम तीन वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें कई जवान और आम नागरिकों को जान गंवानी पड़ी.
पहले चरण में विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के कटेकल्याण के तुमकपाल में आईईडी ब्लास्ट, पोलिंग बूथ से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में अभी तक किसी के हताहत होने की नहीं है.