रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायपुर में पार्टी का चुनावी मैनीफेस्टो जारी किया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ को 15 साल के अंदर बदलने का बेहतरीन प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बनने के बाद बीजेपी को जनता ने चुना है. शाह ने कहा कि रमन सिंह की सरकार ने नक्सलवाद पर काबू पाया है. उनकी सरकार लगातार विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रही है.
अमित शाह ने 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने किसानों के घर समृद्धि पहुंचाने का काम किया है. शाह ने कहा कि जनादेश से भरोसा है कि चौथी बार सरकार बनाएंगे. धान की और उपजों की खरीद के लिए वैज्ञानिक व्यवस्था की. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस पार्टी को नक्सलवाद में क्रांति नजर आता है वो भला छत्तीसगढ़ का क्या विकास करेंगे.
यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किए कई लुभावने वादे
Jis party ko naxalwaad mein kranti dikhai padti ho, naxalwaad kranti ka maadhyam dikhai padhta ho, woh party Chhattisgarh ka bhala nahi kar sakti: BJP President Amit Shah in Chhattisgarh's Raipur pic.twitter.com/UJ10d21LED
— ANI (@ANI) November 10, 2018
Chhattisgarh was the first state to have a legislation on skill development: BJP President Amit Shah in Chhattisgarh's Raipur pic.twitter.com/5C4R1fDmnX
— ANI (@ANI) November 10, 2018
अमित शाह ने रमन सिंह सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अंदर काफी परिवर्तन आए हैं. रमन सिंह सरकार ने धान की और उपजों की खरीद के लिए वैज्ञानिक व्यवस्था की. बोनस के साथ अच्छा दाम देकर किसान के घर समृद्धि बढ़ाने का काम किया. आज छत्तीसगढ़ पावर हब, इस्पात हब, अल्युमिनियम हब और शिक्षा हब बना है. असंगठित मजदूरों के 15 लाख परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं में शामिल किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पांच सौ करोड़ रुपये किए. कुल मिलाकर 18 हजार करोड़ रुपये से तमाम विकास कार्य किए.