Chhath Puja 2020: COVID-19 का हवाला देकर दिल्ली HC ने खारिज की छठ पर याचिका, कहा- त्योहार के लिए जिंदा रहना जरूरी
हाईकोर्ट का कहना है कि याचिका कर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से भली भांति वाकिफ हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म के त्यौहार को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा.
नई दिल्ली: कोरोना संकट (COVID-19) के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में घाटों पर छठ पूजा (Chhath Puja) समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट का कहना है कि याचिका कर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से भली भांति वाकिफ हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म के त्यौहार को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा. याचिका को खारिज करते हुए, पीठ ने कहा दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप ऐसी कोई भी अनुमति देना ठीक नहीं होगा. इसके परिणामस्वरूप कोरोना की स्थिति और खतरनाक हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छठ को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी इस मामले में केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है कि सार्वजनिक जगहों पर भीड़ जमा होने से खोरोना के बढ़ने खतरा है. कोरोना संकट के चलते सार्वजनिक जगहों पर छठ को मानने की अनुमति नहीं है. Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 2023 तक यमुना नदी के प्रदूषण को 90 प्रतिशत कम करेंगे.
दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन न करने का निर्देश दिया है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने विरोध किया है. छठ पूजा का आयोजन करवाने वाली समितियों ने भी दिल्ली सरकार के इस आदेश का विरोध किया है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोविड-19 के 6,396 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4.95 लाख से अधिक हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,812 हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमित होने की दर 13.04 प्रतिशत है.