चेन्नई: पार्किंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की इस घटना में 214 कारें जलकर खाक हो गईं.

चेन्नई में लगी भीषण आग (Photo Credits: ANI)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के पोरुर ग्राउंड (Porur Ground) में भीषण आग लग गई. पोरुर ग्राउंड में 250 से ज्यादा कारें पार्किंग (Car Parking) में लगी हुईं थी. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की इस घटना में 214 कारें जलकर खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि यह घटना सूखे घास में आग लगने के बाद हुई. फिलहाल पुलिस आग लगने की इस घटना की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित येलाहंका वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया कार्यक्रम के पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में करीब 300 कारें जलकर खाक हो गईं थी. इस हादसे को लेकर भी शक किया गया कि आग पहले सूखी घास में लगी और तेज हवाओं के कारण फैल गई. यह भी पढ़ें- बेंगलुरू: Aero इंडिया शो के पार्किंग क्षेत्र में लगी भीषण आग, मची भगदड़, शो को रोका गया

अग्निशमन सेवा के डीजीपी एमएन रेड्डी ने ट्वीट कर बताया था कि एयरो इंडिया कार्यक्रम के दौरान पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से वहां खड़ी 300 कारें जल कर खाक हो गईं. पश्चिम क्षेत्र के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में 10 फायर फॉर्स और पांच अन्य दमकल इंजनों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की. उन्होंने कहा था कि किसी व्यक्ति के घायल होने या किसी शख्स को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. आग संभवत: सूखी घास में लगी और तेज हवाओं ने उसके फैलने में मदद की.

Share Now

\