चेन्नई: लॉकडाउन ने भाई-बहन के टैलेंट को किया अनलॉक, खाली बोतलों और दीवारों पर चित्रकारी कर घर का बदला घर का नजारा
लॉकडाउन में भाई-बहन ने अपने टैलेंट को किया अनलॉक (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बेकाबु रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम तो यह है कि दिन-ब-दिन संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए देश में पहली बार 25 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया और अब देशव्यापी लॉकडाउन का पांचवां (Lockdown 5) चरण जारी है. लॉकडाउन के दौरान अधिकांश लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए. एक ओर जहां कई लोगों के लिए लॉकडाउन के समय को काटना बेहद मुश्किल साबित हुआ तो कई लोगों के लिए लॉकडाउन का समय उनके भीतर के कलाकार को बाहर निकालने में मददगार रहा और उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारने का काम किया.

तमिलनाडु (Tamilnadu) के चेन्नई (Chennai) में कोरोना वायरस के खिलाफ लागू देशव्यापी लॉकडाउन एक भाई-बहन के भीतर छुपे कलाकार (Artist) को बाहर निकालने में मददगार साबित हुआ है. लॉकडाउन की अवधि ने दो भाई-बहनों के भीतर छुपे कलाकार को अनलॉक (Unlock) कर दिया. दोनों ने अपने घर की दीवारों पर चित्रकारी और खाली बोतलों पर रंग साजी कर अपने घर के अंदर के नजारे को पूरी तरह से बदल दिया है. यह भी पढ़ें: दुखद! बेंगलुरु से पैदल चलकर 12 दिन बाद यूपी स्थित अपने घर पहुंचा प्रवासी मजदूर, सांप के काटने से हुई मौत

देखें तस्वीर-

लॉकडाउन के दौरान इन भाई-बहनों ने घर पर रखी खाली बोतलों पर खूबसूरत चित्रकारी की, इसके साथ ही दीवार पर राधा कृष्ण के प्रतिमा की चित्रकारी करके दीवार की सुंदरता को निखारकर अपने घर के नजारे को पूरी तरह से बदल दिया है. गौरतलब है कि तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमण के 40 हजार 698 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 367 लोगों की मौत हो चुकी है.