एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो रहे हैं. देश का रिकवरी रेट 75 फीसदी से अधिक हो गया है. लेकिन इस COVID-19 का भय लोगों के मन में अभी है. लेकिन कोरोना महामारी को लगातार कई बुजुर्ग पटखनी दे रहे हैं. जो लोगों के हौसले को बढ़ा रहे हैं. जिसका मतलब बेहद साफ है कि कोरोना वायरस डरना नहीं बल्कि उससे लड़ना है. इसी कड़ी में तमिलनाडु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पर एक 94 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दिया.
दरअसल चेन्नई को 94 वर्षीय वृद्धा गौरी कोरोना नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. वहीं, जानकारी देते हुए डॉ. कन्नन ने बताया, बुजुर्ग महिला को सांस में लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके अलावा बुखार और खांसी के चलते इन्हें पांच दिन पहले एडमिट किया गया था. इस दौरान इनकी डायबिटीज बढ़ गई थी. ऑक्सीजन थेरेपी और सही समय पर इलाज मिलने से ये जल्दी ठीक हो गई. वही, कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की बेटी जो 71 साल की है. वो भी संक्रमित थी. लेकिन दोनों एक साथ ठीक हुए उन्हें डिस्चार्ज किया गया.
ANI का ट्वीट:-
Chennai: A 94-year-old woman and her 71-year-old daughter discharged from hospital after completely recovering from #COVID19.
So far, the total number of COVID19 cases in Tamil Nadu is 3,91,303 including 3,32,454 recoveries. pic.twitter.com/cSreaiS9n0
— ANI (@ANI) August 26, 2020
गौरतलब हो कि तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,951 नये मामले सामने आए थे. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,91,303 हो गयी है, वहीं एक दिन में संक्रमण से 107 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 6,721 पहुंच गयी है. संक्रमण के नये मामलों में राज्य की राजधानी में 1,270 नये मामले आए.