केमिस्ट की हड़ताल से न हों परेशान, यहां से ले सकते हैं अपनी जरूरत की दवाई

इन दुकानों पर हड़ताल के बावजूद दवाएं मिल सकती हैं. हम आपको बताते हैं कि आज यदि आपको दवा की जरूरत हो आप कहां जाएं और आपको तुरंत दवा मिल जाए.

आज बंद रहेंगी सभी दवा की दुकानें (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) 28 सितंबर यानि आज से देश व्यापी हड़ताल पर है.बताना चाहते है कि एआईओसीडी ने ऑनलाइन दवा बिक्री के खिलाफ इस बंद का आह्वान किया गया है. हालांकि कहा ऐसा भी जा रहा है कि ऑर्गनाइजेशन के अंतर्गत आने वाले दवा व्यापारियों ने इस बात का ख्याल रखा है कि अगर किसी मरीज को इमरजेंसी होता है तो उन्हें भटकना न पड़े. दूकान बंद होने के चलते आपको दिक्कत हो सकती है. इसी कड़ी में अगर आपको दवा खरीदनी है तो ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन सी दुकानें हैं जो खुली रहेंगी.

इन दुकानों पर हड़ताल के बावजूद दवाएं मिल सकती हैं. हम आपको बताते हैं कि आज यदि आपको दवा की जरूरत हो आप कहां जाएं और आपको तुरंत दवा मिल जाए. यह भी पढ़े-ध्यान दें! आज बंद है सभी मेडिकल स्टोर, मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ 8 लाख केमिस्ट हड़ताल पर बैठे

आखिर कहां से खरीदें दवाएं.

-बता दें कि आज दवा विक्रेताओं की हड़ताल के बावजूद सरकारी अस्‍पतालों में फार्मेसी खुली रहेंगी. इसके अलावा प्राइवेट अस्‍पतालों की भी अपनी फार्मेसी होती है, वहां जाकर दवा ले सकते हैं.

-देश के ज्यादातर हिस्‍सों ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी की सुविधा मौजूद है. इसके विरोध में केमिस्ट हड़ताल पर हैं.

-जन औषधि केंद्र से भी दवाई खरीदी जा सकती है.

- हड़ताल के मद्देनज़र केमिस्ट एसोसिएशन ने भरोसा दिलाया है कि अस्पतालों की फार्मेसी को लेकर उनकी कोई लड़ाई नहीं है.

Share Now

\