मुंबई: चेंबूर में लापता लड़की के पिता ने की आत्महत्या, अंतिम संस्कार के समय नाराज लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
लापता लड़की के पिता द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद नाराज लोगों ने चेंबूर में पुलिस वालों पर पथराव किया है. इस घटना में दो पुलिस वाले घायल हुए है.
मुंबई के चेंबूर इलाके में पुलिस पर पत्थर फेंकी गई है. इस घटना में नेहरू नगर पुलिस स्टेशन के दो पुलिस वाले घायल हुए है. खबरों के अनुसार चेंबूर इलाके में रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की कुछ दिन पहले लापता हो गई थी. जिसकी तलाश के लिए उसके पिता जिनका नाम पंचाराम रिठाडिया (Pancharam Rithadia) हैं. उन्होंने बेटी की तलाश के लिए नेहरू नगर पुलिस स्टेशन का पिछले कुछ दिन से चक्कर लगा रहे थे. लेकिन पुलिस बेटी की तलाश में उनकी मदद ना करके उन्हें परेशान कर रही थी. जिससे थक हार कर पीड़ित पिता ने पिछले हफ्ते तिलक नगर रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या ली थी. नाराज परिवार वालों द्वारा मृतक का शव नहीं लिए जाने पर शव मुंबई के सायन अस्पताल में कई दिन तक पड़ा रहा. शव लेने के बाद परिवार वालों मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि ले कर जा रहे थे. उसी समय बड़े पैमाने पर जमा लोगों ने पुलिस की गाड़ी के साथ ही पुलिस वालों पर पत्थर फेंक दिया. इस घटना में दो पुलिस वाले घायल हुए है.
खबरों के अनुसार बेटी को ढूंढने में मदद नहीं करने को लेकर परिवार वालों के साथ ही आस-पास के लोग भी पुलिस से नाराज थे. क्योंकि पीड़िता पंचाराम रिठाडिया पुलिस द्वारा परेशान किये जाने के बाद ही उसने ऐसे कदम उठाया. मंगलवार को जब पीड़ित का शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि ले जाया जा रहा था तो बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ जमा हुई थी. लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस की तरह से पुलिस बंदोबस्त का इंतजाम किया था. इस बीच पुलिस से नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने के साथ बंदोबस्त में लगे पुलिस वालों पर भी लोगों ने पत्थर भेंके दिया. यह भी पढ़े: मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का करीबी अफरोज वडारिया गिरफ्तार
इस घटना के बाद बवाल बढ़ता देख पुलिस लोगों पर लाठी चार्ज किया. जिसके बाद किसी तरह पुलिस ने लोगों को कंट्रोल करने में कामयाब हुई. हालांकि घटना के बारे में इस बात की सूचना नहीं मिल पाई है कि पुलिस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है या नहीं.