मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्समर्पण करने वाले नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन से जुड़े हैं. सभी के खिलाफ बस और अन्य वाहनों में आगजनी करने और बम लगाने जैसे कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है.

पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दो महिला नक्सली समेत 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के कोंटा थाना में आज बालेंगतोंग गांव से दस नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्समर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने नक्सली नेताओं द्वारा लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.

आत्समर्पण करने वाले नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन से जुड़े हैं. सभी के खिलाफ बस और अन्य वाहनों में आगजनी करने और बम लगाने जैसे कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है.

अधिकारियों ने बताया कि नक्सल इलाकों में सुरक्षा बलों के दबाव और अंदरूनी क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के पहुंचने के कारण नक्सली संगठन छोड़ मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं.

Share Now

\