Mumbai Water Lakes Update 21 July: महाराष्ट्र में जारी बारिश के बीच मुंबईकरों के लिए राहत भरी खबर है. शहर को पानी सप्लाई करने वाली झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कुछ झीलें लबालब होकर बह रही हैं, जबकि अन्य झीलें ओवरफ्लो होने के करीब हैं. मुंबई की झीलों में जैम होने वाले पानी को लेकर BMC हर दिन ताजा आकंडे जारी कर रही है. जिसमें बतया जाता है कि झीलों में कितने फीसदी पानी जमा हुआ
अब तक 82.65% पानी जमा
बीएमसी द्वारा 21 जुलाई सुबह 6 बजे तक जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों में अब तक 82.65% जल भंडार जमा हो चुका है. यह भी पढ़े: Mumbai Water Lakes Update 20 July: मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत, पानी सप्लाई करने वाली झीलों में अब तक 82.07% जलभंडार जमा; कटौती का संकट ख़त्म!
20 जुलाई को जलस्तर था 82.07%
इससे पहले 20 जुलाई रविवार तक इन झीलों में कुल 82.07% पानी जमा हुआ था. वहीं 24 घंटे बाद मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों का ज्याद तो नहीं लेकिन करीब आधा फीसदी के कब जलस्तर बढ़ा हैं.
इन झीलों से होती है मुंबई को पानी सप्लाई
मुंबई में पानी की आपूर्ति मुख्यत तुलसी, विहार, भातसा, तानसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा और मोदक सागर से होती हैं. इनमें से मध्य वैतरणा और मोदक सागर झीलें पिछले सप्ताह ही पूरी तरह भर गई थीं और अब ओवरफ्लो होकर बह रही हैं.













QuickLY